Tum Jaan Ban Gaye by Ashish Tewari Aarav
मनवा टूटे है ना कभी
ये दिल तेरा, वादा मेरा
इतना तुझे है ना यकीं
ये दिल तेरा, दिल मेरा
तेरी आदत लगी जो
छोड़ूं ना कभी वो
डगमगाते रास्तों में
ढलान बन गए
तुम जान बन गए
तुम जान बन गए
हसरत की कमी थी जीने में
तब आके शौक़ मेरा बन गए
दो पल भी टिक ना पाया कभी
तुम बनके चैन पूरा कर गए
इस तरह धड़कनों में तुम बसे
कि तुम ही मेरी पहचान बन गए
तुम जान बन गए
तुम जान बन गए
- Ashish Tewari 'Aarav'
Comments
Post a Comment