Nazaren Bachake Kaha Jaoge Dil Na lagake Kaha Jaoge by Ashish Tewari Aarav
नज़रें बचाके कहां जाओगे
दिल ना लगाके कहां जाओगे
थाम लो हाथ जो एक दफा
बिन गुनगुनाएं कहां जाओगे
नज़रें बचाके कहां जाओगे
दिल ना लगाके कहां जाओगे
आस हां की जगी जो
क्या-क्या सोचे
मन ही तो है
आखिरी फ़ैसला तुम करोगे
ना कहने का हक़ भी तो है
पूछता हूं फिर कहां कहां जाओगे
दिल ना लगाके कहां जाओगे
नज़रें बचाके कहां जाओगे
दिल ना लगाके कहां जाओगे
देख लूंगा थोड़ी देर
रब ने भी तो
जतन किए हैं
जिंदगी सुहानी पर सहोगे
दिल में मेरे भ्रम भी तो है
बिन प्यार फिर कहां कहां जाओगे
दिल ना लगाके कहां जाओगे
नज़रें बचाके कहां जाओगे
दिल ना लगाके कहां जाओगे
- आशीष तिवारी 'आरव'
Comments
Post a Comment